पाटन--नीम का थाना रोड पर स्थित श्री जगन्नाथ दीवान सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सामने रात 3:00 बजे रिफाइंड तेल से भरा टैंकर पलट गया जिससे टैंकर में भरा रिफाइंड तेल वही बिखर गया। गनीमत रही कि टैंकर चालक सुरक्षित बच गया। अगर यह घटना सुबह घटती तो शायद बड़ा हादसा घट सकता था, क्योंकि प्रातः काल सुबह इस रोड पर सैकड़ों लोग मॉर्निंग वॉक पर निकलते हैं।
सूत्रों से पता चला है कि रिफाइंड तेल से भरा टैंकर गुजरात से नोएडा जा रहा था जो नीलगाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गया तथा पलट गया। प्रातः काल इस घटना की जानकारी जब लोगों को मिली तो लोग टैंकर से निकल रहे रिफाइंड तेल को भी ले गए तथा बहुत सा रिफाइंड तेल वही गड्ढों में बिखर गया।तेल से भरा टैंकर पलटा, बचे हुए तेल को ले गए ग्रामीण, बड़ा हादसा टला
August 22, 2019