नीमकाथाना- निकटवृति ग्राम पंचायत नृसिंहपुरी में सोमवार को पट्टे वितरण शिविर का आयोजन किया गया। अभियान में एक भी पट्टा जारी नही हो पाया। सरपंच गौपाल सैनी ने आरोप लगाते हुए कहा कि ग्राम विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह की भारी लापरवाही के कारण एक भी पट्टा जारी नहीं हुआ। पटवारी त्रिलोक शर्मा ने आबादी सीमाज्ञान करवाने के बावजूद ग्राम विकास अधिकारी ने एक भी पट्टा जारी नहीं किया।
जन्म मृत्यु विवाह पंजीयन श्रमिक कार्डो में ग्रामीणों को चक्कर कटवाने के कारण लोग गुस्साऐं नजर आए। अधिकारी को खुब खरी खोटी सुनाई गई। शिविर प्रभारी डाॅ. गजेन्द्र नेहरा ने मामले को शांत करवाया। समय पर कार्य करने की बात कही। आगामी मासिक बैठक में पट्टे जारी करने के आदेश दिए। अभियान में विकास अधिकारी भी नहीं पहॅुचे।नृसिंहपुरी में अभियान में नहीं बना एक भी पट्टा, सरपंच ने ग्राम विकास अधिकारी पर लगाया लापरवाही का आरोप
August 26, 20191 minute read