नीमकाथाना-युवा मोर्चा भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अशोक सैनी से शिष्टाचार मुलाकात हुई। जिसमें समर स्पोर्ट्स फेडरेशन की तरफ से मंतशा को दिल्ली की ब्रांड अंबेस्टर बनाया गया।
इस दौरान समर स्पोर्ट्स फेडरेशन के प्रसिडेंट रोहिताश खोरा, समर स्पोर्ट्स फेडरेशन के लीगल एडवाइजर एडवोकेट धर्मेंद्र, कृष्ण कुमार सैनी, देवेंद्र सैनी, राजू शर्मा, फारुख खान, रानी कुमावत, रामसिंह तारापुरा, संचिता आदि लोग उपस्थित रहे।मंतशा को दिल्ली की ब्रांड अंबेस्टर बनाया
August 01, 2019