नीमकाथाना-- यूथ कैंप एथलेटिक्स चैंपियनशिप में तीन खिलाड़ियों ने गोल्ड सिल्वर व ब्रांज मेडल हासिल करके अपने माता-पिता व शहर का नाम रोशन किया। 100 मीटर अंडर-19 सिल्वर मेडल संचिता कुमावत 100 मीटर अंडर-19 ब्रांज मेडल पायल मीणा 100 मीटर अंडर 22 सुरभि कुमावत सिल्वर मेडल 100 मीटर अंडर 22 पिंकी मीणा गोल्ड मेडल प्राप्त किए।
तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त करने पर सेम स्कूल के डायरेक्टर नगेन्द्र सिंह ने बच्चों का स्वागत किया। उनको मेडल पहनाकर उज्जवल भविष्य की कामनाएं की। कोच कृष्ण सैनी देवेंद्र सैनी रोहिताश खोरा स्कूल के अध्यापक आदि मौजूद रहे।
तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त करने पर सेम स्कूल के डायरेक्टर नगेन्द्र सिंह ने बच्चों का स्वागत किया। उनको मेडल पहनाकर उज्जवल भविष्य की कामनाएं की। कोच कृष्ण सैनी देवेंद्र सैनी रोहिताश खोरा स्कूल के अध्यापक आदि मौजूद रहे।