नीमकाथाना-छात्रसंघ चुनाव 2019 मतगणना सुबह 11 बजे शुरू हुई। जिसमें राजकीय सीताराम मोदी संस्कृत शास्त्री कॉलेज में मतगणना पूरी हुई। जिसमें अध्यक्ष पद पर कमलेश कुमार गुर्जर को 51 मत प्राप्त हुए व लोकेश कुमार शर्मा को 38 मत मिले।
गुर्जर ने 13 मतों से शर्मा को हराया जिनमें एक मत निरस्त हुआ। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए दीपक कुमार को 53 वोट मिले तो वहीं मनीष को 36 मत प्राप्त हुए। दीपक ने 17 मतों से विजय प्राप्त की। एक मत निरस्त हुआ। महासचिव पद पर राकेश कुमार ने 50 मत प्राप्त कर राहुल को 11 मतों से पराजित किया। राहुल के 39 मत प्राप्त हुए। एक मत निरस्त हुआ। संयुक्त सचिव सुनीता गुर्जर निर्विरोध निर्वाचित हुई थी। सभी विजेता प्रत्याशियों को शपथ दिलाई गई। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन मुस्तेद नजर आया।राजकीय सीताराम मोदी संस्कृत महाविद्यालय में कमलेश कुमार गुर्जर 13 मतों से विजय
August 28, 2019