पाटन- विगत 14 अगस्त को पाटन थाने के मुख्य द्वार के बाहर खड़ी मोटरसाईकिल चोरी के मामले में पुलिस ने किशोर को निरूद्व किया। जानकारी के अनुसार परिवादी जितेन्द्र कुमार पुत्र बाबूलाल गुर्जर ने पाटन में उपस्थित होकर 14 अगस्त को पाटन थाने के बाहर अज्ञात चोर के खिलाफ बाईक चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया था कि थाने में किसी काम से आया था। बाईक थाने के बाहर खड़ी थी। वापस आकर देखा तो बाईक नहीं मिली। जिसपर पुलिस अधीक्षक डाॅ. गगनदीप सिंगला के निर्देशों पर एएसपी दिनेश अग्रवाल व वृताधिकारी रामवतार सोनी के सुपरविजन में पाटन थानाधिकारी नरेन्द्र भढाणा के नेतृत्व में टीम बनाई गई। जिसमें हैड कानिंस्टेबल जगरूपसिंह, शंकरलाल, कुलवीर सिंह व महिपालसिंह ने वांछित किशोर को काॅल डिटेल व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर निरूद्व किया गया। जिससे पूछताछ कर मोटरसाईकिल को बरामद की गई। प्रकरण मे निरूद्व किशोर शातिर चोर हैं जिसके पूर्व में चोरी के तीन मुकदमें दर्ज हैं।
पाटन थाने के सामने से बाईक चोरी का आरोपी किशोर निरूद्व, बाईक जब्त
August 19, 2019