समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी
नीमकाथाना-निकटवृती ग्राम खादरा में मुख्य सड़क पर पानी भर जाने से ग्रामीणों का आवागमन बाधित हो गया। जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त करते हुए सड़क पर पत्थर डालकर विरोध जताया। उसके बाद ग्रामीणों एवं युवा शिवसेना कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अवगत करवाते हुए बताया कि खादरा ग्राम के भावसिंह की ढाणी में मुख्य रास्ते पर बरसात का पानी इक्कठा हो जाता हैं। जिसके कारण ग्रामीण एवं स्कूली बच्चों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। पानी भरने के कारण कभी भी दुर्घटना घटित हो सकती हैं।
जिससे ग्रामीणों को जानमाल का खतरा भी हो सकता हैं। इस समस्या को लेकर संबधित अधिकारियों को पूर्व में कई बार मौखिक एवं लिखित अवगत करवाया गया था। लेकिन अधिकारियों को कोई ठोस कार्यवाही नहीं की। वहीं ढाणी में सरकारी हैंडपंप भी कई महिनों से खराब पड़े हैं। जिसके कारण पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा हैं।पानी भराव व पेयजल की समस्या का जल्द ही उचित समाधान नहीं किया गया तो मजबूरन आंदोलन किया जावेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदार प्रशासन की होगी। इस दौरान जिला प्रमुख रोहिताश खोरा, जिला सचिव कृष्ण कुमार सैनी, कैलाश जांगिड़, ग्यारसीलाल सैनी, मुकेश कुमार, रणजीत, देवेन्द्र सैनी, दीपक सैनी, मालसिंह, हरफुल वर्मा, कृष्ण जांगिड़ सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।