नीमकाथाना- सेठ नंदकिशोर पटवारी राजकीय महाविद्यालय में छात्रों ने एनसीसी प्रथम वर्ष की भर्ती करवाने को लेकर प्राचार्य एसएन मीणा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अवगत करवाते हुए बताया कि महाविद्यालय में एनसीसी की भर्ती के लिए अभी तक कोई सूचना जारी नहीं की गई है
जबकि दूसरी कॉलेजों में यह सूचना लगा दी गई है। छात्र विनोद सैनी ने बताया कि कॉलेज में जल्दी से जल्दी भर्ती करवाई जाए। अन्यथा छात्रहितों के लिए विद्यार्थियों के द्वारा आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में संजय सैनी, कपिल निशाकर, अशोक खादरा, मनीष सैनी, संतलाल, विजय माली मावंडा व सतीश टीटी अन्य मौजूद रहे।एनसीसी भर्ती करवाने को लेकर छात्रों ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा
August 17, 2019