नीमकाथाना-निकटवृति ग्राम नृसिंहपुरी में आवारा पशुओं को लेकर उपखंड अधिकारी अंजू शर्मा को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अवगत करवाते हुए सरपंच गोपाल सैनी ने बताया कि भारत सरकार ने जिस दिन गौ-वंश की बिक्री पर रोक लगाई थी उस दिन से आज तक किसान की खेती, पशुपालक का रोजगार सब बर्बाद हो गया है।
आवारा पशुओं की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। गौ-वंश में जर्सी सांडो ने तो सबको परेशान करने के साथ-साथ पशुओं को भी खराब कर दिया है। किसान दिन-रात खेती की रखवाली करता है लेकिन फिर भी खेती को नष्ट कर देते हैं। सड़कों व बाजारों में तांडव मचाते रहते हैं। जिससे आये दिन-रात दुर्घटनाये बढ़ती जा रही है। ज्ञापन के अंत मे बताया कि आवारा पशुओं जर्सी सांडो को बिक्री में जाने दे या फिर इनका अन्य जगह जंगल मे इनकी रखने की व्यवस्था कर जल्द ही समस्या का समाधान किये जाने की मांग की है। समाधान नहीं होने पर आंदोलन किया जावेगा।आवारा पशुओं के समाधान के लिए प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
August 19, 2019