नीमकाथाना-छात्रसंघ चुनावों के परिणाम के दौरान पुलिस द्वारा सीकर में निर्दोष छात्र-छात्राओं व माकपा नेता एवं कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज के विरोध में माकपा तहसील कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अवगत करवाते हुए तहसील सचिव एडवोकेट कामरेड रामवतार लांबा ने बताया कि चुनावों की मतगणना के दौरान छात्र-छात्राओं पर पुलिस द्वारा बेरहमी से लाठी चार्ज कर गंभीर घायल कर दिया।
पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारियों ने माकपा कार्यालय में जबरन घुसकर निहत्थे पार्टी कार्यकर्ताओं को बाहर निकालकर मारपीट करके माकपा जिला सचिव किशन पारीक व पूर्व विधायक पेमाराम के साथ बल प्रयोग करके गिरफ्तार करके लोकतंत्र की हत्या की हैं। राजकीय कन्या महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव में धांधली करके जानबूझकर एसएफआई के अध्यक्ष को एक वोट से हराने वाले कार्यवाहक प्राचार्य व चुनाव अधिकारियों को अविलंब हटाकर निष्पक्ष रूप से पुनः मतगणना करवाई जावें। सभी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारियों को दंडित कर मुकदमा दर्ज कर विभागीय कार्यवाही करने की मांग की। इस दौरान कामरेड रोशन गुर्जर, रतनलाल सिंघल, प्रहलाद महरानियां, लखनलाल सैनी, के एल संतोषी सहित विनयप्रकाश सैनी कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।सीकर में हुए लाठी चार्ज व मतगणना में की गई धांधली को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
August 29, 2019