नीमकाथाना-ग्राम पंचायत नृसिंहपुरी के करणपुरा नदी पर बनी पुलिया को लेकर नृसिंहपुरी सरपंच गोपाल सैनी ने शुक्रवार को उपखण्ड अधिकारी अंजू शर्मा को सार्वजनिक निर्माण विभाग के मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सरपंच ने बताया कि ग्राम पंचायत नृसिंहपुरी में बस स्टैंड सतीमोड़ से ग्राम नृसिंहपुरी की ओर जाने वाली डामरीकरण सड़क पर नदी में छः माह पूर्व पुलिया का निर्माण किया गया था।
पुलिया की लंबाई कम होने के कारण भारी बरसात में तेज नदी आने के कारण पुलिया का ज्वाइंट से 60 मीटर डामर सड़क टूट गयी जिसके कारण आने-जाने का रास्ता अवरुद्ध हो गया। ज्ञापन में बताया कि जहां से सड़क टूटी है वहां से 100 मीटर पुलिया व सी.सी.सड़क का निर्माण शीघ्र करवाया जाए ताकि आने-जाने का रास्ता दुरस्त हो सके तथा बरसात व नदी आने से भी आगे इस तरह नही टूट सके।नृसिंहपुरी पुलिया के पुनः निर्माण करवाने को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
August 09, 2019