नीमकाथाना-केंद्र सरकार ने सोमवार को राष्ट्रपति के आदेश से जम्मू-कश्मीर राज्य का विशेष दर्जा छीनते हुए धारा 370 को हटाने पर शहर में रामलीला मैदान स्थित सर्किल पर भाजपाईयों सहित विभिन्न संगठनों ने कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाकर केन्द्र शासित प्रदेश बनाने पर खुशी जाहिर की। ढोल नगाड़ों पर नाचते हुए भारत माता की जय के नारों के साथ पटाखे फोडे। एक दुसरे को मिठाईयां खिलाकर बधाईयां दी। शहर के मुख्य रास्तों से रैली निकालते हुए संसद शहीद जेपी यादव पार्क पहॅुचे। लोगों ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह बधाईयां दी। और कहा कि राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर पर बड़ा फैसला लेते हुए राज्य से धारा 370 हटाने का ऐलान किया।
|
धारा 370 हटाने पर मिठाईयां लिखाकर खुशी जाहिर की |
जिसमें धारा 370 के कई खंड लागू नहीं होंगे। सिर्फ खंड एक बचा रहेगा. उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया और लद्दाख को अलग केंद्र शासित प्रदेश घोषित किया। जिससे पूरे क्षेत्र में धारा 370 को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ हैं। मोदी के फैसलों को लेकर लोग अलग अलग कयास लगाते हुए नजर आए। इसी दौरान युवाओं, बच्चों के हाथों में चारो तरफ तिरंगे झंडे एवं भारत माता के जयकारे गुंजते नजर आए। इस दौरान कोतावली थानाधिकारी विजय तिवाड़ी मय जाब्ते पहॅुचकर यातायात को सुचारू किया। इस दौरान भाजपा नेता प्रमोद बाजौर, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष सांवलराम यादव, नगर अध्यक्ष महेन्द्र सोमानी, मन्नालाल सैनी, प्रतिपक्ष नेता महेन्द्र गोयल, जुगलकिशोर, पार्षद जेपी लोढ़ा, नरेन्द्र सिंह शेखावत, दीपू महाजन, चोथमल गर्ग, सत्यनारायण अग्रवाल, राजेश बाजिया, अशोक दालमील, भुवनेश शर्मा, जयप्रकाश मीणा, नरेश शर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।