पाटन-निकटवर्ती ग्राम पंचायत हसामपुर में सर्पदंश से बालक की मौत हो गई। जानकारी अनुसार हसामपुर निवासी अनवर खान बिस्ती खेतों में मजदूरी का काम करता है रोज की तरह उसका बेटा शाहिद खान उम्र 13 साल अपने पिता का खाना लेकर खेत में चला गया तथा जब पिता खाना खा रहे थे। शाहिद खेत में घूम रहा था, इसी दौरान खेत में सर्प ने काट लिया।
