गणेश्वर-निकटवर्ती गांव टोड़ा इलाके के गांव जाटाला में सर्प के काटने से एक किसान की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार झरिन्डा जाटाला निवासी बद्री गुर्जर 45 को 16 जुलाई को सुबह करीब सात बजे खेत में बाजरा का निनाण करते समय सर्प ने काट लिया था बाद में बद्री ने सर्प काटने की सूचना परिजनों को दी।
बाद में परिजन हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने जयपुर रैफर कर दिया। जयपुर में करीब 28 दिनों के उपचार के बाद दम तोड़ दिया। बद्री परिवार का एक मात्र सहारा था। परिवार बहुत गरीब हैं मृतक के एक पुत्र व तीन बेटीया है बद्री ही परिवार का पालन-पोषण करता था।
जानकारी के अनुसार झरिन्डा जाटाला निवासी बद्री गुर्जर 45 को 16 जुलाई को सुबह करीब सात बजे खेत में बाजरा का निनाण करते समय सर्प ने काट लिया था बाद में बद्री ने सर्प काटने की सूचना परिजनों को दी।
बाद में परिजन हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने जयपुर रैफर कर दिया। जयपुर में करीब 28 दिनों के उपचार के बाद दम तोड़ दिया। बद्री परिवार का एक मात्र सहारा था। परिवार बहुत गरीब हैं मृतक के एक पुत्र व तीन बेटीया है बद्री ही परिवार का पालन-पोषण करता था।