नीमकाथाना-फाटक नम्बर 76 पर डबल अंडरपास चालू करवाने एवं पुलिया विस्तार के साथ-साथ सर्किल बनवाने को लेकर संघर्ष समिति का मंगलवार को 51 वें दिन भी क्रमिक अनशन व धरना जारी रहा। अनशन पर सद्बुद्वि यज्ञ में आहुतियां डालकर तेजपाल सिंह, गोपाल, महावीर यादव, विनोद यादव, सूबेदार पूरणसिंह, मुकेश जांगिड़, संतोष जांगिड़, जगदीश चाहर, रोहिताश सुुंडा, लालचंद सोनी, प्रवीण सिंह, गजेन्द्र सिंह, सुशील शास्त्री बैठे।
समिति संयोजक सांवलराम यादव ने बताया कि समिति का प्रस्तावित पुतला दहन एवं सड़क जाम को उपखण्ड अधिकारी के आश्वासन पर स्थगित कर दिया गया था। समिति ने आठ अगस्त तक समय दिया। अगर समय से पहले भूमि अधिग्रहण को लेकर कार्यवाही नहीं की गई तो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए पालिकाध्यक्ष के पुतले शव यात्रा निकालकर नगरपालिका में विरोध प्रदर्शन किया जावेगा।
समिति संयोजक सांवलराम यादव ने बताया कि समिति का प्रस्तावित पुतला दहन एवं सड़क जाम को उपखण्ड अधिकारी के आश्वासन पर स्थगित कर दिया गया था। समिति ने आठ अगस्त तक समय दिया। अगर समय से पहले भूमि अधिग्रहण को लेकर कार्यवाही नहीं की गई तो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए पालिकाध्यक्ष के पुतले शव यात्रा निकालकर नगरपालिका में विरोध प्रदर्शन किया जावेगा।