नीमकाथाना- राजकीय कपिल अस्पताल परिसर में एक छोटा बच्चा रो रहा था। अस्पताल में लोगों ने रोते हुए बच्चों को देखकर अस्पतालकर्मियों को सूचना दी। मौके पर पहॅुचकर बच्चें को इमरजैंसी में पहचान के लिए बैठाया गया। कोतवाली पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहॅुची।
जानकारी के अनुसार दोपहर को अस्पताल परिसर में एक बच्चा रो रहा था। मौजूद लोगांे ने डाॅक्टरों को सूचना दी। चिकित्सकों ने बताया कि बच्चा सेरेबल पाल्सी बिमारी से ग्रसित हैं। इस बिमारी में रोगी बोल नहीं पाता हैं। बच्चे की उम्र करीब तीन चार साल बताई जा रही हैं। अस्पताल परिसर में जनचर्चा है कि इस बिमारी से ग्रसित होने के कारण परिजनों ने अस्पताल परिसर में बच्चें को छोड़कर चले गए।अस्पताल परिसर में सेरेबल पाल्सी बिमारी से ग्रसित लावारिस बच्चा मिला
August 26, 2019