नीमकाथाना-शहर में तीनों महाविद्यालयों में मंगलवार को मतदान होगा। चुनावों की संपूर्ण तैयारियां पूर्ण कर ली गई। छात्रसंघ चुनावो को लेकर उपखण्ड अधिकारी अंजू शर्मा ने अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में मंगलवार को होने वाले छात्रसंघ चुनावो को लेकर अधिकारियांे को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल ने बताया कि शहर में शांतिपूर्ण छात्रसंघ चुनाव करवाने को लेकर उपखण्ड कार्यालय में बैठक हुई जिसमें चुनावो को लेकर प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए है।
खेतडी मोड़ से मोदी अस्पताल तक जगह जगह पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। वही यातायात को लेकर बड़े विकल्पों को बाईपास से होते हुए निकाला जायेगा तो वही छोटे विकल्पों को अभय कालोनी से होते हुए डायवर्ड किया जाएगा। इस दौरान तहसीलदार ब्रजेश गुप्ता, कोतवाली थाना अधिकारी कमल कुमार, नगरपालिका ईओ सलीम खान मौजूद रहे।शांतिपूर्ण चुनाव करवाने को लेकर प्रशासन मुस्तैद, यातायात को किया डायवर्ड, चप्पे चप्पे रहेगें पुलिसकर्मी तैनात
August 26, 2019