नीमकाथाना-ग्राम पंचायत नृसिंहपुरी के राजीव सेवा केंद्र पर सोमवार को पट्टे वितरण किये जायेंगे। सरपंच गोपाल सैनी व ग्रामसेवक राजेन्द्रसिंह गजराज ने बताया कि पट्टे वितरण कार्यक्रम के दौरान विकास अधिकारी सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे साथ ही नए पट्टों के लिए नए आवेदन भी लिए जाएंगे।
नृसिंहपुरी में पट्टे वितरण 26 को
August 23, 2019