नीमकाथाना-निकटवृति ग्राम लाखा की नांगल की श्रीकृष्ण चिल्ड्रेन एकेडमी सेकंडरी स्कूल एवं देव नारायण मंदिर में वृक्षारोपण किया गया।
निदेशक कृष्ण खटाणा ने जानकारी देते हुए बताया कि पर्यावरण को बचाने के लिए स्कूल एवं मंदिर परिसर में 11 पेड़ लगाए गए। सभी पेड़ पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी ली गई। इस दौरान महाराज बालूराम बजाड़, दिलीप कुमार सहित विद्यालय के अध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया।स्कूल व मंदिर में पेड़ लगाए
August 10, 2019