पाटन-ग्राम रामसिंहपुरा में नवोदय विश्रामालय पर सेवादास महाराज के सानिध्य में रामानंद स्मृतिवन में सघन वृक्षारोपण किया गया। जिसमें करीब 200 हरे पेड़ लगाए गए। पूर्व विधायक फूल चंद गुर्जर भाजपा नेता प्रमोद बाजोर भाजपा वरिष्ठ नेता रामस्वरूप यादव, दलपतपुरा सरपंच कालूराम गुर्जर, सरस्वती शिक्षण समूह की डायरेक्टर इंजीनियर भवानी सैनी,
ग्राम रामसिंहपुरा के अमित कुमार यादव, संदीप कुमार यादव, वीरेंद्र यादव, राजेश स्वामी, हरफूल यादव, हरिराम यादव, रतिराम यादव, राजेश यादव, राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों तथा नरेगा कर्मियों का अपार सहयोग रहा। यह पुनीत कारी रामानंद सेवा समिति के द्वारा पिछले एक माह से तारबंदी व चार द्वारी करवाकर किया जा रहा है इसमें सभी ग्रामवासी मौजूद रहे।स्मृतिवन में सघन वृक्षरोपण कर 200 हरे पेड़ लगाए
August 17, 2019