नीमकाथाना- छात्रसंघ चुनावों को लेकर छात्र-छात्राओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। आगामी 27 अगस्त को होने वाले छात्रसंघ चुनावों में राजकीय कमला मोदी महिला महाविद्यालय में एबीवीपी ने अपना पैनल घोषित कर दिया।
संतोषी माता मंदिर में बैठक का आयोजन किया गया। जिला संयोजक सुमित फागणा ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए तनू सैनी, व उपाध्यक्ष पद पर सुनिता गुर्जर को प्रत्याशी उतारा हैं। शेष प्रत्याशियों की घोषणा जल्द की जावेगी। इस दौरान बाबूलाल गुर्जर, संजू सैनी, मनीष, रोहिताश खोरा, शुभम सोनी, राजेश, पूजा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।महिला महाविद्यालय में एबीवीपी ने तनू सैनी कोमैदान में उतारा
August 20, 2019