पाटन-निकटवर्ती ग्राम पंचायत डाबला में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक अधिकारी की अधिकांश समय अनुपस्थिति मिलने पर डाबला सरपंच मनोज कुमार जीलोवा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री, जिला कलेक्टर सीकर सहित मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजकर चिकित्सक अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।स रपंच मनोज कुमार जिलोवा ने ज्ञापन में लिखा है कि विगत चार-पांच दिनों से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर निरीक्षण कर रहे है तो वहां पर कार्यरत चिकित्सक डॉ राकेश यादव अधिकांश समय अनुपस्थिति मिलते हैं। आज गुरुवार को जब सरपंच जिलोवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो चिकित्सक डॉ राकेश यादव नहीं मिले। पूर्व में भी सरपंच द्वारा चिकित्सक के खिलाफ शिकायत की गई थी परंतु कोई कार्यवाही नहीं किए जाने को लेकर आज उन्होंने जिला कलेक्टर सीकर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीकर, स्वास्थ्य मंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।चिकित्सक की अनुपस्थिति के कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसको लेकर सरपंच जिलोवा लगातार चार-पांच दिन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर रहे हैं।
डाबला पीएचसी में चिकित्सक अनुपस्थित रहने से मरीज परेशान, सरपंच ने शिकायत की
August 08, 2019