नीमकाथाना-सदर थाना अंतर्गत भूदोली गांव में मंगलवार को एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर सदर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में कर नीमकाथाना कपिल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जानकारी के अनुसार भूदोली निवासी सन्तोष देवी अपने कमरे में थी तभी उसके बेटे ने कमरे का दरवाजा खटखटाया महिला ने दरवाजा नही खोलने पर पास में ही परिवार के लोगो ने दरवाजा खोला तो महिला फांसी के फंदे पर झूली हुई मिली। परिवार के लोगांे ने सदर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सदर थानाधिकारी कमल कुमार मय जाब्ते मौके पर पहॅुचकर शव को नीचे उतारा। शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मौत के कारणों का अभी खुलासा नही हो पाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वही पीहर पक्ष के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जयेगा। वही महिला के पास के दो फोन मिले है जिससे महिला किसी से बात करने की बात सामने आई है।
विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की, पुलिस मामले की जांच में जुटी
August 20, 2019