नीमकाथाना-औधोगिक क्षेत्र में स्थित बाबा नारायणदास शिक्षा संकुल के बचपन प्ले स्कूल एवं बीएनडी पब्लिक स्कूल में बुधवार को डब्ल्युएचओ टीकाकरण शिविर का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में बच्चों को दुनिया का सबसे बड़ा मजीलस व रूबेला का टीका लगाया गया। छोटे-छोटे बच्चों ने उत्सापूर्वक टीके लगवाए। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग की टीम ने बच्चों को विस्तार से जानकारी भी दी। इस दौरान प्रधानाध्यापक व करिश्मा चेतानी ने शत प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण करवाया।बच्चों को मीजल्स व रूबेला के टीके लगाए
August 07, 2019