नीमकाथाना- पंचायत नृसिंहपुरी के राजस्व ग्राम हुलडाकाबास स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रार्थना सभा मे पतंजलि योग प्रचारक प्रकल्प हरिद्वार के तत्वावधान में प्रधानमंत्री के मूवमेन्ट के तहत विद्यार्थियों को स्वास्थ्य टिप्स दिए गए। जिसकी अध्यक्षता प्रधानाध्यापक सूरजमल ने की।
झाबर मल यादव ने बताया कि जिला योग प्रचारक सीकर योगाचार्य रामावतार क्रांतिकारी ने विद्यार्थियों को मोदी के मूवमेन्ट फिट रहेगा इंडिया तो हिट रहेगा इंडिया की जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को भस्त्रिका, कपालभाति, अनुलोम विलोम,भ्रामरी प्राणायाम आदि के साथ हाथ, पेर, गर्दन, पेट एवम कानों की सूक्ष्म यौगिक क्रियाओं जानकारी दी। एवं तालिवादन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए हास्यासन करवाकर इनके फायदे बताये। कहा कि इनके रोज अभ्यास से मानसिक बीमारियां नहीं होती हैं। अध्यापक रमेश सैनी ने विद्यार्थियों को रोज योग कर स्वस्थ रहने का संकल्प दिलाया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों सहित राजेन्द्र जाट, ताराचंद कुमावत, सुरेश देवी आदि अध्यापक मौजूद रहे।प्रधानमंत्री मोदी के मूवमेन्ट के तहत विद्यार्थियों को बताये स्वास्थ्य टिप्स
August 31, 2019