भूदोली (अशोक स्वामी)- राजकीय आदर्श विधालय भूदोली में ब्लॉक के संस्था प्रधानों की दो दिवसीय वाकपीठ शुभारम्भ विधायक सुरेश मोदी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में सभी अधिकारियों का संस्था परिवार द्वारा माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। विधायक मोदी द्वारा अपने सम्बोधन में विधालय में ट्यूबवैल, शौचायल एवं खेल मैदान की चार दिवारी निर्माण की घोषणा की।
वाकपीठ में नीमकाथाना परिक्षेत्र के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विघालयों के 187 संख्या प्रधानों ने भाग लिया। इस दौरान मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा, सत्यप्रकाश टेलर, हजारी लाल सैनी, प्रधानाचार्य रमेशचन्द यादव एवं अन्य उच्च अधिकारियों का स्वागत प्रधानाचार्य रोहिताश मीणा, व व्याख्याता श्रवण कुमार खीनवाल, बहादुर, मूलचन्द, सांवरमल, श्रवणसिंह, हरिसिंह ताखर, डॉ सरदारसिंह रेवाड़, किशनलाल, उमरावसिंह, कृष्ण कुमार, हरिराम, उम्मेदंसिह यादव व कोच शुभराम यादव मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रवणसिंह व्याख्याता ने किया।ब्लॉक स्तरीय संस्था प्रधानों की दो दिवसीय वाकपीठ का शुभारम्भ
August 09, 2019