शॉर्ट सर्किट से दूसरे माले पर स्थित एलआईसी ऑफिस में लगी आग, समय रहते आग पर पाया काबू, बड़ा हादसा टला

Jkpublisher
नीमकाथाना(रवि टेलर)-एलआईसी ऑफिस में सर्किट की वजह से आग लग गई। खिड़कियों से धुंआ निकल रहा था। जब लोगों ने देखा तो तत्काल प्रभाव से एवीवीएनएल के अधिकारियों एवं एलआईसी के कर्मचारियों को सूचित किया। जिसपर दोनों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। अधिकारियों एवं कर्मचारियों की तत्परता के चलते बड़ा हादसा टला गया।
वहीं सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने भी मौका मुआयना किया। गनीमत रही कि लोगों की सजगता के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। शहर के व्यस्तम बाजार रामलीला मैदान में केजरीवाल भवन के ऊपर स्थित एलआईसी भवन में आईसीआईसीआई बैंक चाणक्य कोचिंग इंस्टिट्यूट केजरीवाल आईरन स्टोर स्थित है यदि आग लगती तो बड़ा हादसा हो सकता था आग दूसरे माले पर लगी थी समय रहते शॉर्ट सर्किट के लिए विद्युत सप्लाई बंद कर आग पर काबू पाया गया।


Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...
<

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !