नीमकाथाना- खेतड़ी रोड़ स्थित गोपाल गोशाला में रविवार को सेवानिवृत्त प्रिंसिपल ने एक लाख 21 हजार रुपये की अनुदान राशि भेंट की।
गौशाला अध्यक्ष दौलतराम गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि माकड़ी निवासी सेवानिवृत्त मनोहरलाल यादव व पत्नी माया यादव ने गौशाला में अनुदान राशि एक लाख 21 हजार रुपये का चैक भेंट किया है। यादव परिवार ने 600 गायों को चारा खिलाया। गौशाला के सभी पदाधिकारियों ने यादव का सम्मान किया। इस दौरान लक्ष्मण हलवाई, सत्यनारायण बहरोडिया, राजेन्द्र रतनका, जितेंद्र कुमावत, गिरधारीलाल टेलर, मुरारीलाल कुमावत मौजूद रहे।सेवानिवृत्त प्रिंसिपल ने गोपाल गौशाला को एक लाख 21 हजार रुपये की अनुदान राशि दी
September 29, 2019