नीमकाथाना- सदर थानान्तर्गत प्लास की जोड़ी में एक बुजुर्ग व घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया हैं। पीडित ने सदर थाने में नामजद मुकदमा दर्ज करवाया हैं। जानकारी के अनुसार सोमवार को पीड़ित गजानंद मीणा अपने होटल पर किराया लेने के लिए गया हुआ था। जहां आरोपी देवराज मीणा व रोहिताश मीणा गाड़ी में सवार होकर आए। होटल में घुसकर मेरे साथ मारपीट करने लग गए। गाली गलोच करते हुए मुझे घसीटकर गाड़ी में डालने का प्रयास किया। आसपास के लोगों ने बीच बचाव करके मुझे छुटा दिया। ऊक्त लोगो ने इसी दोरान गजानन्द के घर जाकर घर मे घुसकर पुत्रवधु के साथ भी मारपीट की है। पीड़ित ने सदर थाने में सूचना दी। जिसपर पुलिस मोके पर आई व ऊक्त रोहिताश व देवराज को गिरफ्तार करके लेकर गई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 341, 323, 451 में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पीड़ित पक्ष का आरोप हैं कि उक्त दोनों युवक पुलिस में कार्यरत होने के कारण से धारा 452 365 भा.द.स. नही लगाई है। जिससे ऊक्त लोगो के खोफ के कारण गजानन्द का परिवार काफी भय मे है। उक्त मारपीट का सोशल मीडिया पर विडियों भी वायरल हो रहा हैं। गौरतलब है कि गजानन्द मीणा ने अपनी स्वय की भूमि मे इनके द्वारा बंद कर दिये गये रास्ता खुलवाने का दावा कर रखा है इसके अलावा कुये से मोटर नही चलाने देने का दावा भी गजानन्द ने कर रखा है। इससे खिलाफ पार्टी के रोहिताश मीणा, देवराज मीणा, अमीचन्द मीणा पुत्रान जयनारायण मीणा, ऊमराव मीणा पुत्र मालीराम मीणा, सरोज पुत्री उमराव मीणा, लक्ष्मण पुत्र ऊमराव मीणा, अजय पुत्र पुरण मीणा, श्योकरण पुत्र मालीराम व सुक्ली पत्नी पुरण निवासी प्लास की जोहङी तन नीमोद गजानन्द से रजिश रखते है। इसके बावजुद ऊक्त लोगो के होसले बुलन्द है। इस कारण यह है कि ऊक्त रोहिताश राजस्थान पुलिस मे चालक व देवराज दिल्ली पुलिस मे सिपाही है व सरोज राजस्थान पुलिस मे सिपाही है। अपने पद का दुरूपयोग करते हुए आये दिन मारपीट करते है, तथा कोई कार्यवाही भी नही होने देते
है।