गणेश्वर- गावड़ी में देर रात चोरों ने आयुर्वेदिक औषधालय का ताला तोड़ गोशाला का गोदान पात्र लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी तब हुई औषधालय कर्मचारी सुबह ड्यूटी के लिए आया तो ताला टूटा हुआ मिला।
सूचना सदर पुलिस पर मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और मामले की जांच में जुट गई। औषधालय कर्मचारी ने बताया कि वह कल ड्यूटी ऑफ कर अपने घर चला गया आज सुबह जब आया तो गेट का तला टूटा हुआ मिला। चोरो ने औषधालय में रखा गो दान पात्र पर ही हाथ साफ किया। जबकि सभी चीजें सुरक्षित मिली। इस दौरान सरपंच सहित अनेक लोग मौजूद रहे।गांवड़ी में आयुर्वेदिक औषधालय का दान पात्र चुरा ले उड़े चोर
September 13, 2019