नीमकाथाना-युवा जागृति संस्थान की ओर से जोशी कॉलोनी स्थित गिरिराज विवाह स्थल पर 13 वां विशाल दुर्गा पूजा महोत्सव का बुधवार को भूमि पूजन व ध्वजा पूजा विधि विधान से किया गया। संस्थान के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि 29 सितंबर से 07 अक्टूबर तक होने वाले दुर्गा पूजा महोत्सव का विधिवत भूमि पूजन किया गया।
जिसमें रात्रि कालीन कार्यक्रम में बाहर से आमंत्रित अतिथि कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक व धार्मिक संस्था गरबा, नृत्य, नाटिकाएं, रिकॉर्डिंग, नाटक, एंकाकी व विभिन्न वेशभूषा सहित कवि सम्मेलन व प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जाएगा। सुबह रोजाना 9 बजे व सांयकाल 7 बजे संगीतमय महाआरती भी की जाएगी। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण यू ट्यूब व दुर्गा चैनल पर दिखाया जाएगा। इस दौरान पंडित सावल प्रसाद जोशी, शिवकुमार गर्ग, रावतसिंह राणा, रिषिराज शर्मा, दिनेश कुमावत, सँजय अग्रवाल, कैलाश शर्मा, घनश्याम जांगिड़, राजेश कुमावत, सुनिल अग्रवाल, मोहन यादव, चन्द्रशेखर, नमन, बाबुलाल शर्मा, अरुण लाटा आदि मौजूद रहे।13वां दुर्गा पूजा महोत्सव 29 सितंबर से शुरू, कार्यकारी सदस्यों ने भूमि पूजन व ध्वजा पूजा की
September 12, 2019