रसोई में रखा सामान जलकर खाक, मकानों में आई दरारें, कोतवाली पुलिस पहुँची मौके पर
नीमकाथाना-कुरबड़ा गाँव की न्यू कॉलोनी में रविवार सुबह अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई। जिससे रसोई में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार मनोहर सिंह पुत्र बच्चन सिंह के घर सुबह खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई।
खाना बना रही महिला ने तत्परता दिखाते हुए गैस सिलेंडर को बाहर फेंक दिया। जिससे सभी लोगों ने बाहर भागकर अपनी जान बचाई। आग को देखकर परिजनों ने शोर-शराबा किया। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। रसोई में रखे सामान को बाहर निकाला। आग लगने से फ्रिज वाशिंग मशीन गैस चूल्हा एवं बिजली का सामान सहित मकानों में दरारे आ गई। कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना दी। फायर बिग्रेड को मौके पर बुलाया दोनों ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी। वही मोंटू गैस सर्विस के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान भारी भीड़ जमा हो गई।