उमेश शर्मा की खास रिपोर्ट......
गणेश्वर--गणेश्वर गांव की पंचायत इन दिनों राजनीति चक्रव्यूह में घिरती नजर आ रही है। सरपंचो का पांच वर्ष का कार्यकाल भी पुुरा होता जा रहा है। ऐसे में शेष बचे गांव के विकास कार्य कही स्थाई ग्राम विकास अधिकारी के अभाव में अधूरे ना रह जाये। जिला परिषद ने डेढ़ माह पहले गणेश्वर ग्राम विकास अधिकारी का तबादला अन्यत्र कर दिया था।
दीपावास ग्राम विकास अधिकारी को गणेश्वर ग्राम पंचायत का अतिरिक्त कार्य भार सौप दिया था। 29 अगस्त को जिला परिषद ने आदेश जारी कर मनोज कुमार शर्मा को गणेश्वर में ग्राम विकास अधिकारी की स्थायी नियुक्ति कर दी लेकिन नीमकाथाना विकास अधिकारी ने अभी आदेश जारी नही किये। सरपंच प्रतिनिधि छाजूराम यादव ने बताया कि स्थाई ग्राम विकास अधिकारी नही होने से विकास कार्यो में बाधा आ रही है व ग्रामीण भी परेशान हैं सचिव के पद को लेकर ग्रामीणों में काफी चर्चा है पंचायत प्रशासन के विकास कार्य अटक ना जाये।
इनका कहना है....
नीमकाथाना विकास अधिकारी राजूराम सैनी का कहना है नये ग्राम विकास अधिकारी मनोज कुमार शर्मा के सीकर से आदेश जारी हो गए अभी नियुक्ति के आदेश नही हो पा रहे हैं अस्थाई सचिव को लगा रखा है।