टोडा-इलाके के गांव दरिबा में एक महिला व एक तीन साल की बच्ची की सर्प के काटने से मौत हो गई जानकारी के अनुसार दरिबा निवासी सजना देवी 32 पत्नी लीलाराम तीन सितम्बर की शाम करीब पांच बजे घर के पास ही खेत में अवारा पशुओं को निकालने के लिए गई थी निकालते वक्त सर्प ने काट लिया बाद में सजना देवी ने परिजनों को बताया तो परिजनों ने कोटपूतली अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां उपचार के दौरान सजना देवी की मौत हो गई सजना देवी आठ महीने की प्रेगनेंट थी बाद में पोस्टमार्ट कर शव परिजनों को सौंप दिया।
एक दिन पहले ही सजना देवी के देवर भोलाराम की तीन वर्षीय बेटी की हुई थी मौत.....
तीन सितम्बर की रात करीब एक बजे सजना देवी के देवर भोला राम की बेटी पूजा जोर से रोने लगी और अपनी मा से कहने लगी की मेरे को किसी ने काट लिया तो उसकी माँ ने सोचा कि मच्छरों ने काट लिया होगा तो पूजा को सोने नहीं देती यू धमका कर सूला दिया जब सुबह करीब साढ़े तीन बजे पूजा की मा की निद खुली तो पूजा के मुह से झाग निकल रहे थे पूजा को जगाने लगे तो पूजा बेहोश हो चुकी थी बाद में परिजन नीमकाथाना कपील अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया बाद में घर वालों ने देखा तो कमरे में बैड के निचे काला सर्प दिखाई दिया।