27 टीमो खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में लिया हिस्सा
गणेश्वर-राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुवार आगरी में छात्रावर्ग जिला स्तरीय 64वी खो-खो प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम में मुंख्य अतिथि विधायक सुरेश मोदी ने मां सरस्वती प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित किया। झण्डारोहण कर छात्राओं द्वारा सलामी ली। खो-खो प्रतियोगिता में 27 टीमो के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया है। विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलें।
समारोह में आये हुए अथितियों का प्राचार्य सतेंद्र चतुर्वेदी व चीपलाटा प्राचार्य मनोज मीणा ने साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। सीकर ओर नानी गांव में पहला मुकाबला रोमांचक देखा गया। जिसमें नानी गांव की खिलाड़ियों ने सीकर की टीम को हराकर बाहर भेज दिया। समाजसेवी मामराज अग्रवाल द्वारा बनाया गया विद्यालय का जीणोद्धार का भी फीता काटकर उद्घाटन किया। आगरी के ग्रामीणों ने विधायक को विज्ञान संकाय खोलने की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौपा। इस मौके पर पूर्व शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सत्यप्रकाश टेलर, सरपंच मानसिंह मीणा, मुकेश गुर्जर, कल्याण सिंह, कमलेश सैनी, राधेश्याम शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।