नीमकाथाना- राष्ट्रीय वानिकी शहीद दिवस वन विभाग में मनाया गया। सभी शहीदों को श्रदांजलि अर्पित की गई। रेंजर देवेंद्र सिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि देश उन सभी शूर व्यक्तित्व को याद करते है
जिन्होंने वन, वन्यजीवों व पर्यावरण की रक्षा करते हुए शहादत को प्राप्त हो गए। विभाग के सभी ने वन, वन्यजीवों एवं पर्यावरण को बचाने व सभी शहीदों के नक्शे कदम पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान फोरेस्टर रविसिंह, रामकुवार गुर्जर, महावीर गुर्जर, रामवतार गुर्जर, लीलाधर, मुकेश कुड़ी व सावित्री देवी सहित आदि मौजूद रहे।राष्ट्रीय वानिकी शहीद दिवस मनाया
September 12, 2019