नीमकाथाना-पुलिस अधीक्षक सीकर गगनदीप सिंगला के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना दिनेश अग्रवाल, पुलिस उप अधीक्षक नीमकाथाना रामावतार सोनी के निर्देशन में कमल कुमार थानाधिकारी नीमकाथाना कोतवाली, एसआई विजय तिवाडी, महेन्द्र सिह, सुभाषचन्द, संजय कुमार, कर्मवीर यादव ने वर्ष 2019 में शहर में दिन में हुई नकबजनी की बडी वारदातों का खुलासा करतें हुए मुलजिमान शिवा सिंगीवाल पुत्र नैणसुख जाति सिंगीवाल उम्र 25 साल निवासी वार्ड न0 25 सिंगीवाल मोहल्ला खेतडी मोड नीमकाथाना, विशाल गोयर पुत्र अनिल गोयर जाति बाल्मिकी उम्र 22 साल निवासी वार्ड न01 हरिजन बस्ती गोडावास रोड नीमकाथाना को गिरफतार किया गया। विगत 10.5.2019 को मदनलाल पुत्र श्रीचन्द जाति जाट निवासी वार्ड न016 ने रिपोर्ट दर्ज करवायी कि दिन में अज्ञात चोरो द्वारा प्रार्थी के मैन दरवाजे का ताला तोडकर मकान में घुसकर अलमारियों में रखे सामान को बिखेर दिया तथा अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात व नगदी चोरी कर ले गये आदि पर मुकदमा न0 184/19 धारा 454,380 भादस में मामला दर्ज कर अज्ञात मुलजिमानों की तलाश प्रारम्भ की गयी।
मुलजिमानों द्वारा शहर में वर्ष 2018 एवं माह अप्रैल-मई 2019 में मोदी बाग, गुर्जर कालोनी, एडवोकेट कालोनी एवं अन्य स्थानों पर सूनें मकानों में चोरी की वारदातें करना स्वीकार किया है। उक्त वारदातों के संबंध में थाने पर मुकदमा न0 152/19 धारा 454,380 भादस, मुकदमा न0 158/19 धारा 454,380 भादस दर्ज हुए है। प्रकरण संख्या 158/19 में बाद अनुसंधान मुलजिमान शिवा सिंगीवाल पुत्र नैणसुख जाति सिंगीवाल उम्र 25 साल निवासी वार्ड न0 25 सिंगीवाल मोहल्ला खेतडी मोड नीमकाथाना, विशाल गोयर पुत्र अनिल गोयर जाति बाल्मिकी उम्र 22 साल निवासी वार्ड न01 हरिजन बस्ती गोडावास रोड नीमकाथाना, अविनाश उर्फ अंगाठी पुत्र महेन्द्र जाति सिगीवाल निवासी खेतडी मोड नीमकाथाना को गिरफतार कर सोने चाॅदी के जेवरात बरामद किये गये थे।शहर में दिन में सूनें मकानों में चोरी की वारदातें करने वालें दो आरोपी गिरफतार
September 05, 2019