पाटन-पाटन पंचायत समिति के निकटवर्ती गांव रामपुरा बेगा की नांगल में बुधवार को अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। तेज हवाओं के साथ बारिश के कारण किसानो के चेहरे मुरझा गय।
गौरतलब है कि बाजरे व फसलें पक के तैयार हो चुकी है कई किसान कटाई कर रहे हैं तो कुछ किसान कटाई कर चुके हैं तेज बारिश के कारण खङी फसल लेट गई। वहीं कट चुकी फसल पानी में तैर रही है। आज शाम को अचानक बरसात ने किसानों के दिल तोङ दिया। पाटनवाटी के किसान पानी के अभाव के कारण इसी सीजन पर ज्यादा आश्रित रहते हैं। बारिश ने एक बार फिर किसानों के चेहरे पर शिकन ला दिया है।रामपुरा बेगा की नांगल में तेज बारिश से किसानों के चेहरों पर मायूसी छाई
September 18, 2019