महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी वित्तीय सलाहकार गुप्ता ने नीमकाथाना परियोजना का किया दौरा, विभिन्न जानकारी दी

Jkpublisher
नीमकाथाना- महिला एवं बाल विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारी वित्तीय सलाहकार मुरारीलाल गुप्ता ने नीमकाथाना परियोजना का दौरा किया। उन्होने सर्वप्रथम सीडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण किया, जहाँ उन्होने पुराने कबाड़ के नियमानुसार तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिये। इसके उपरान्त छावनी स्थित नारायणी देवी मोदी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में संचालित आँगनबाड़ी केन्द्र का अवलोकन किया। केन्द्र पर उपस्थित महिलाओं से उन्होने पूरक पोषाहार के प्रयोग, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पोषण माह के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। केन्द्र को सुव्यवस्थित देखकर कार्यकत्र्ता किरण शर्मा की प्रशंसा की।
तत्पश्चात् विद्यालय की प्राचार्या निर्मला वर्मा के साथ पोषण माह के अन्तर्गत आयोजित की जाने वाली युवा शक्ति रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। महिला पर्यवेक्षक सोनिया यादव व निधि पुरोहित के नेतृत्व में नारे लगाते हुए शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए कुपोषण को दूर करने का संदेश दिया। पूरक पोषाहार निर्माण व्यवस्था की जाँच हेतु उन्होने मानवता स्वयं सहायता समूह ढ़ाणी गुमानसिंह का दौरा कर पूरक पोषाहार निर्माण प्रक्रिया सुबह के नाश्ते के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। वहीं गुप्ता ने रायपुर पाटन ग्राम में स्थित आँगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। जहाँ राही ने स्वलिखित पुस्तक भेंट की। जन-समुदाय और विद्यार्थियों को पौष्टिक आहार से सम्बंधित जानकारी दी। वहां युवा शक्ति रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान सीडीपीओ संजय चेतानी, ब्लाॅक काॅर्डिनेटर अंशुल श्रीवास्तव, महिला पर्यवेक्षक सोनिया यादव व शाला पूर्व शिक्षिका निधि पुरोहित मौजूद रही।



Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...
<

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !