गणेश्वर-बुधवार शाम को हुई बारिश से किसानों द्वारा मेहनत से उगाई हुई बाजरे की फसल का नुकसान झेलना पड़ा गांव सालावाली में करीब दो बीघा बाजरे की फसल पर नुकसान हो गया
गौरतलब है कि बाजरे की फसलें पक कर तैयार हो चुकी थी कई किसान कटाई कर रहे थे तेज बारिश के कारण बाजरे की फसले लेट गई गणेश्वर क्षेत्र में किसान पानी के अभाव के कारण इसी सीजन पर ज्यादा आश्रित रहते हैं बारिश ने एक बार फिर किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीर खड़ी कर दी है किसान रोहिताश यादव सुरेश यादव किशनाराम चुनाराम भगुराम रामोतार नचुराम रामनिवास ने बताया कि बुधवार शाम को तेज अंधड़ व बारिस से सारी फसल खराब हो चुकी है करी कराई मेहनत पर पानी फिर गया है
बारिश से 2 बीघा फसल हुई खराब किसानों के चहरे पर चिंता की लकीर
September 19, 2019