नीमकाथाना-शिवपुरी जिले की पोहरी तहसील के अंतर्गत आने वाले भाव खेड़ी गांव में दलित वाल्मीकि परिवार के घर में शौचालय न होने के कारण दो भाई बहन अभिनाश व रोशनी खुले में शौच करने के लिए गए कुछ दरिंदों ने उक्त भाई बहनों को मार मार मार कर मौत के घाट उतार दिया गया। उक्त दरिंदों को फांसी की सजा देने को लेकर विभिन्न संगठनों ने राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर त्वरित कार्रवाई की मांग की।
जिसमें बताया कि उक्त परिवार को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दी जाए वह इस तरह की मध्यप्रदेश में लगातार हो रही घटनाओं पर सरकार गौर करें। इस दौरान ग्राम लादी का बास सरपंच दलीप, गीगराज वर्मा, कपिल देव, श्योदान जोडली, विकाश, सरजीत, विनोद, शिव कुमार, कृष्ण, राहुल, शुर्यभान, छगाराम, धूड़ाराम, कृष्ण वाल्मीकि, प्रकाश चंद वर्मा, जयराम, सांवत, राजू, मदन अमर वाल्मीकि, कृष्ण बिवाल, अक्षय गोयर, अंकित जड़िया, कृष्ण कुमार, अजय, अमित, मालीराम सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।दो भाई-बहिनों की मौत के मामले में सामाजिक संगठनों ने ज्ञापन सौंपा
September 27, 2019