नीमकाथाना- समीपवर्ती गांव गुंडाला में अनुसूचित जाति के सदस्य का दाह संस्कार में विघ्न डालने की रिपोर्ट दर्ज करवाई लेकिन रिपोर्ट के काफी दिन बीत जाने के बाद आजतक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं करने पर लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अवगत करवाया कि छोटी देवी पत्नी नरेंद्र जाति बलाई निवासी गुंडाला पोस्ट लादी का बास दिनांक 12 अगस्त 2019 को आकस्मिक रूप से निधन होने पर प्रार्थी के परिवार जन रिश्तेदारों ने छोटी देवी का दाह संस्कार करने के लिए नदी के पास स्थित बलाई समाज के श्मशान स्थल पर दोपहर बाद करीब तीन बजे पहुंचे। तथाकथित समाज के लोगों ने दाह संस्कार करने का विरोध किया व जाति सूचक गालियां निकाली उक्त प्रकरण में सामाजिक लोगों ने त्वरित कार्रवाई की मांग की। इस दौरान ग्राम लादी का बास सरपंच दलीप गीगराज वर्मा,कपिल देव ,श्योदान जोडली, विकाश, सरजीत, विनोद शिव कुमार, कृष्ण, राहुल, शुर्यभान ,छगाराम, धूड़ाराम, कृष्ण वाल्मीकि, प्रकाश चंद वर्मा, जयराम, सांवत, राजू, मदन अमर वाल्मीकि, कृष्ण बिवाल, अक्षय गोयर, अंकित जेदिया, कृष्ण कुमार, अजय,अमित, मालीराम सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
दाह संस्कार में विघ्न डालने को लेकर ज्ञापन सौंपा
September 27, 2019