नीमकाथाना-पूर्व सांसद व पूर्व प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी पर हुए हमले को लेकर सर्व समाज के लोगों ने जिला कलैक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अवगत करवाते हुए बताया कि डूडी पर हुए हमले व हत्या का षंड़यंत्र में आरोपियों की जांच सीबीआई से करवाई जावें।
आरोपियों को कड़ी से कडी सजा दिलाई जाकर डूडी को सुरक्षा प्रदान की जावें। इस दौरान देशराज जाखड़ गौर्वधनपुरा, अशोक भूकर, हरफुल सिंह, कैलाश ढाका, रामनिवास, जयंत मिठारवाल, गिगराज कुमार, अशोक, मौहसीन कुरेशी, पींकू कुमावत सिरोही आदि मौजूद रहे।मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
September 06, 2019