नीमकाथाना-फाटक नं. 76 पर डबल अंडर पास चालु करवाने के लिए व पुलिया के दोनो और सर्किल निर्माण कर पुलिया का विस्तार कर नयाबास रोड (कोतवाली थाने की तरफ) उतारने को लेकर संघर्ष समिति के बैनर तले 92 वें दिन भी क्रमिक अनशन जारी रहा। संघर्ष समिति ने रोजाना की तरह सदबुद्धि यज्ञ कर क्रमिक अनशन पर वार्ड नं 07 व 08 के 20 सदस्य क्रमिक अनशन पर बैठकर संघर्ष समिति को समर्थन दिया। संघर्ष समिति के लोगों ने सांवलराम यादव के नेतृत्व में तहसीलदार बृजेश गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अवगत करवाते हुए बताया कि विश्वस्त सुत्रो से पता चला है कि नगरपालिका अध्यक्ष त्रिलोक चन्द दीवान ने वार्ड नं 03 के अपने समर्थको के यहां गुप्त मीटिंग का आयोजन कर आंदोलन को खत्म करने का कुचक्र रचा है जिसमें आमजन को भ्रमित करने के लिए यह प्रचारित किया जाये कि डबल अंडर पास के चालु होने में कई साल लग जायेगे।
अतः आप लोग चाहो तो मै राठौडी में कार्यवाही करते हुए रेल पटरियो के नीचे डले हुए सिंगल बॉक्स के दोनो तरफ से कच्चा रैम्प बनाकर चालू करवा दुंगा। जबकि जमीन अधिग्रहण किये बिना तथा रेल विभाग की तकनीकि टीम द्वारा डाले गये सिंगल बॉक्स का आवागमन के लिए सुरक्षा की दृष्टि से जॉच व परीक्षण किये बिना आवागमन चालु नही किया जा सकता। अतः नगरपालिका अध्यक्ष व विधायक अपने पद का दुरुपयोग करते हुए पुलिस व प्रशासन के बल पर इस तरह के असुरक्षित आवागमन के जनविरोधी कार्य को कारित कर सकते है। ज्ञापन में मांग की हैं कि नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा इस तरह की भ्रामक प्रचार की कार्यवाही को रोका जाये तथा डबल बॉक्स के लिए अप्रोच हेतु जमीन अधिग्रहण करवाकर जनहित में डबल अंडर पास चालु किया जाये।इस दौरान लखन लालवानी, रवि सोनी, रजत सोनी, छात्रसंघ अध्यक्ष विनोद कुमार सैनी, रोहिताश सैनी पचलंगी, रणजीत सैनी पचलंगी, रामस्वरुप चौधरी राजेश भाईडा सरपंच नयाबास, रविकान्त सोनी, सुशील शर्मा, लखन लालवानी, संतोष जांगिड, श्रीराम सांई, महेन्द्र सोमानी, अशोक कश्मीरी, तेज सिंह, मामराज टेलर, मनोज बंशिया, रामेश्वर सैनी रुपावास, हरिशंकर राव, सुबेदार पुरण सिंह, रोहिताश सुण्डा, सुरेश मीणा, दीपक सिंह, चंचल शर्मा, महेश शर्मा, मनप्रीत शर्मा, महादेव राम जाट, मनीष सिंह, विकास मीणा, सुनिल मीणा, महेन्द्र सोनी, समीस सिंह, जुगल किशोर अग्रवाल, प्रदीप सिंह शेखावत, केदार शर्मा मौजूद रहे।