नीमकाथाना-खेतड़ी मोड़ चौराहे पर लग रहे बेरीकेट हादसों को न्यौता दे रहे हैं। वाहन चालकों के साथ कभी भी दुर्घटना घटित हो सकता हैं। जानकारी के अनुसार खेतड़ी मोड़ चौराहे पर पुलिस ने भारी वाहनों के डायवर्ट को लेकर जगह जगह बेरीकेट लगा दिए गए।
चौराहे पर पुलिस ने अस्थाई लोहे के ड्राम लगाकर चोकी भी बना दी गई। लेकिन उक्त चोकी पर पुलिस के जवान मौजूद नहीं मिलते हैं। जगह जगह लगाए गए बेरीकेटों पर पुलिस द्वारा लगाए गए बैनर भी हटे हुए हैं। जिसपर लोहे के पाईप ही बचे हुए हैं। जो हादसों को न्यौता देते नजर आ रहे हैं। रात्री को लोहे के पाईप नहीं दिखने पर कभी भी दुर्घटना घटित होने की संभावना बनी हुई हैं।खेतड़ी मोड़ चौराहे पर लगे बेरीकेट्स दे रहें हैं हादसों को न्यौता
September 13, 2019