नीमकाथाना-वार्ड नम्बर 08 में स्थित प्राचीन शिव मंदिर मूर्ति स्थापना की गई। जिसमें शिव मित्र मंडल ने कलश यात्रा निकाली। जो मंदिर से प्रारंभ होकर गाजेबाजे के साथ शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए भूदोली रोड़, नीम गट्टे से होते हुए लक्ष्मी टाॅकिज से मंदिर में पहॅुची।
कलश यात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया। खेतड़ी मोड़ पर रणवीर सिंह द्वारा पानी की व्यवस्था की गई। मंडल के संयोजक नरेश मीणा ने बताया कि प्राचीन शिव में मंदिर में मूर्ति स्थापित की गई हैं। मंगलगीत गाए गए। प्रसादी वितरित की गई। इस दौरान सतीश सिंह, गजराज सिंह, संदीप सिंह, आदित्य शर्मा आदि मौजूद रहे।शिव मंदिर में मूर्ति स्थापित कर कलश यात्रा निकाली
September 07, 2019