पाटन-राजकीय महाविद्यालय पाटन में प्रवेश के लिए प्राप्त प्रवेश आवेदन पत्रों की जांच के बाद गुरुवार को पहली सूची जारी की गई। नोडल अधिकारी एसएन मीना ने बताया कि कालेज में प्रवेश के लिए सामान्य वर्ग के कट ऑफ 76.5 पर्सेन्टाईल, ओबीसी की 67.5, एमबीसी की 58, एससी की 20.5, एसटी की 2.89 और ईडब्ल्यूएस की 44 पर्सेन्टाईल कट ऑफ रही है। कुल 144 विद्यार्थियों को प्रथम सूची में प्रवेश दिया गया है। ईडब्ल्यूएस वर्ग में 14 तथा एसटी वर्ग की दो सीटें खाली रही हैं। कट ऑफ लिस्ट में शामिल विद्यार्थी 25 सितम्बर तक अपने मूल दस्तावेजों की जांच करवाकर फीस जमा करवा सकते हैं।
पाटन राजकीय महाविद्यालय ने जारी की पहली लिस्ट
September 19, 2019