नीमकाथाना-कोतवाली थानान्तर्गत सिरोही नदी के रास्ते पर युवक के साथ मारपीट व नगदी छीनने का मामला सामने आया है। युवक ने कोतवाली थाने में चार लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया हैं। दर्ज मामले के अनुसार पीड़ित मुकेश माली सिरोही नदी से अपने घर निमली जा रहा था। बीच रास्ते में दो कैंपर गाड़ी में सवार करीब आठ-दस युवकों ने मुझे रूकवाकर मेरे साथ मारपीट की। ओर कहा कि छात्रसंघ चुनावों एससी-एसटी का समर्थन लेकर भाई साहब बन रहा हैं। मारपीट करते हुए मेरी जैब में रखे करीब तीन हजार रूपये निकाल लिए ओर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पीड़ित ने कोतवाली थाने में उपस्थित होकर मखन्न गुर्जर, महेश सुंडा, धर्मा राजूवाली एवं मनोज चौधरी व अन्य के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया। पुलिस मामले के जांच में जुटी।
युवक के साथ मारपीट पीड़ित ने कोतवाली थाने में चार लोगों के खिलाफ करवाया मामला दर्ज
September 02, 2019