नीमकाथाना-राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत मनाये जा रहे पोषण माह के दौरान ब्लॉक में विशाल पोषण मेले का आयोजन किया गया। पोषण मेले का स्थानीय विधायक सुरेश मोदी ने उद्घाटन किया। पोषण मेले में एक प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसमें विविध प्रकार के ऐसे व्यंजनों का प्रदर्शन किया गया जो रुचिकर एवं स्वादिष्ट होने के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर मिलने वाली सामग्री से तैयार किये गये थे।
साथ-साथ इसमें जंक फूड, कार्बोनेटेड कोल्ड ड्रिंक्स से दूर रहने का संदेश भी दिया गया। सीडीपीओ संजय चेतानी ने उपस्थित जनसमुदाय को पोषण मिशन के उदेश्यों, लक्ष्यों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि देश में कुपोषण की समस्या अत्यंत गंभीर बनी हुयी है तथा अवरुद्ध विकास के कारण ठिगने बच्चों के मामले में देश पूरी दुनियां में शीर्ष स्थान पर हैं। मेले का अवलोकन करने के लिए स्कूली बच्चों ने बडी संख्या में पहुचकर सही पोषण-देश रोशन का संदेश ग्रहण किया। इस दौरान वेदान्ता समूह के प्रतिनिधि अर्पिता, रमेश शर्मा शशि टेलर सहित कई लोग मौजूद रहे।पोषण माह के तहत विशाल मेले का आयोजन किया, स्कूली बच्चों सही पोषण देश रोशन का संदेश लिया
September 20, 2019