नीमकाथाना-भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरु एवं भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास ने राष्ट्रीय टीम की सहमति से डॉ. अनिल कुमार मीणा को दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस रिसर्च प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया है।
मीणा पर दिल्ली में आने वाले विधानसभा चुनाव की अनेक जिम्मेदारियां कंधों पर है जिनमें विधानसभा स्तर पर किन किन मुद्दों के आधार पर चुनाव लड़ना है की रिपोर्ट तैयार करेंगे स प्रत्येक विधानसभा स्तर पर प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर देने वाले विधायक प्रत्याशियों की रिपोर्ट तैयार करेंगे। कांग्रेस पार्टी फिलहाल राष्ट्रीय स्तर पर उन तमाम युवाओं पर दांव खेलना चाहती है जो जमीनी धरातल से छात्र राजनीति से निकले हुए हैं। मीणा जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से छात्र राजनीति की शुरुआत की थी और संगठन के विभिन्न पदों पर रहते हुए अनेक आंदोलनों का नेतृत्व किया है।डॉ. अनिल मीणा को दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस रिसर्च प्रकोष्ठ का प्रभारी नियुक्त किया
September 20, 2019